CBSE 10th Result:12वीं की टॉपर का भाई बना 10वीं का टॉपर

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 07:47 AM (IST)

बठिंडा (बलविंद्र): गांव बल्लूआना के हरजिंद्र सिंह माहल सेंट जेवियर स्कूल बठिंडा ने अपनी बड़ी बहन रमणीक कौर माहल से मिले चैलेंज को लेकर 98.8 प्रतिशत अंक से जिले में टॉप किया है। रमणीक माहल ने 26 मई को 12वीं में 97.6 प्रतिशत अंक से जिले में टॉप किया था। इसी तरह सेंट जेवियर स्कूल की जसकीरत कौर ने 98.6 प्रतिशत अंकों से दूसरा स्थान हासिल किया है, जबकि 98.4 प्रतिशत अंक से मनक नौहरिया, गरिमा स्वामी सेंट जेवियर व हरदमनप्रीत कौर दिल्ली पब्लिक स्कूल बठिंडा ने तीसरे स्थान पर सांझा कब्जा किया। 

‘बहन की तस्वीर अखबारों में आई तो मैं पीछे कैसे रहता’
जिले में टॉप करने वाले हरजिंद्र माहल का कहना है कि ‘बड़ी बहन ने चैलेंज किया था कि वह जिले में टॉप करेगी और उसकी फोटो अखबारों में आएगी, जिसको मैंने कबूल कर 10वीं की पढ़ाई शुरू की थी। नतीजा सामने है कि मैंने बहन के 97.6 प्रतिशत के मुकाबले 98.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।’ हरजिंद्र ने कहा कि उसके पिता डा. अमनजोत सिंह माहल, माता डा. बरिंद्र कौर माहल व बहन रमणीक माहल उसको बहुत प्यार करते हैं जिनके सहयोग से यह उपलब्धि हासिल की। उसके माता-पिता डाक्टर है और बहन भी डाक्टर बनना चाहती है, इसलिए वह भी डाक्टर ही बनेगा। 

Anjna