CBSE : इस दिन जारी हो सकता है 12वीं एवं 10वीं का रिजल्ट

punjabkesari.in Monday, May 01, 2023 - 09:30 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : सेन्ट्रल बोर्ड आफ सैकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की 12वीं एवं 10वीं की वार्षिक परीक्षा के परिणाम इसी सप्ताह जारी किए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि सीबीएसई पहले 6 या 7 मई को 12वीं का परिणाम जारी कर सकती है। हालांकि सीबीएसई की ओर से रिजल्ट जारी करने की कोई तारीख अभी तक तय नहीं की है। बोर्ड सूत्रों के अनुसार दोनों कक्षाओं की आंसर बुक्स के मूल्यांकन पूरा हो चुका है। ऐसे में एक हफ्ते के अंदर बोर्ड रिजल्ट घोषित किए जा सकते हैं।

पहले 12वीं और बाद में 10वीं के परिणाम जारी किए जाएंगे। यही नहीं रिजल्ट तैयार होने की स्थिति में एक ही दिन में दोनों कक्षाओं के परिणाम जारी किए जा सकते हैं। बता दें कि सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा में करीब 37 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। इनमें 10वीं में करीब 21 लाख और 12 वीं 16 लाख के करीब छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था।
 

Content Writer

Subhash Kapoor