CBSE Board Exam: आज से 10वीं व 12वीं की परीक्षा, Students रखें इन बातों का ध्यान...

punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2023 - 09:34 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ़ सैकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा बुधवार से से शुरू हो रही है। डेटशीट के अनुसार कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च तक आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 5 अप्रैल तक जारी रहेंगी।

लुधियाना के 30 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं होंगी। इन परीक्षाओं के लिए बोर्ड द्वारा एडमिट कार्ड पहले ही जारी किये जा चुके हैं। 12वीं की परीक्षा एंटरप्रेन्योरशिप पेपर से शुरू होगी जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षा पेंटिंग से शुरू होगी। आधिकारिक सूचना के अनुसार परीक्षा का समय सुबह 10.30 बजे है और 10 बजे तक हर हाल में केंद्र तक पहुंचना होगा। बता दें कि कोविड-19 के कारण 2020 से बीते 2 साल तक परीक्षा प्रभावित होने के बाद अब इस साल, विद्यार्थी वापस सामान्य बोर्ड परीक्षा में भाग लेंगे।कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान, सीबीएसई को सैद्धांतिक बोर्ड परीक्षाएं रद्द करनी पड़ीं और एक वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंड तैयार किया गया था। जबकि पिछले साल सीबीएसई ने कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा दो टर्म में आयोजित की थी। इसलिए, तीन साल बाद सामान्य हो रही बोर्ड परीक्षा के लिए जरूरी दिशा-निर्देश यहां उपलबध कराए जा रहे हैं।

इन बातों का ध्यान रखें परीक्षार्थी

.परीक्षा केंद्र पर रिर्पोटिंग टाईम 9.30 बजे से पहले पहुंचे
.10 बजे के बाद एंट्री बंद रहेगी और किसी को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा
.डायबिटीज़ या किसी तरह की मैडीकल जरूरत के लिए स्टूडैंटस अपने साथ दवाई या खाने की चीज़ें ले जा सकेंगे
.परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढऩे के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा।
. परीक्षा केंद्र में जीपीएस, संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक आइटम या वर्जित वस्तुओं और मोबाइल ले जाना वर्जित है।
. एडमिट कार्ड में दिए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को पढऩा और उनका पालन करना होगा।
. परीक्षा हॉल में विद्यार्थियों को सखत अनुशासन का पालन करना होगा।
. विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफॉर्म और स्कूल पहचान पत्र के साथ और केवल जरूरी स्टेशनरी आइटम के साथ जाना एंट्री मिलेगी।
.परीक्षा में ट्रांसपेरेंट वाटर बॉटल लेकर जा सकते हैं।

Content Writer

Vatika