CBSE ने की 10वीं-12वीं के Exams की घोषणा! यहां देंखें Datesheet
punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 09:12 AM (IST)

पंजाब डेस्कः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2026 में होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए संभावित तारीख घोषित की। संभावित तारीखों के अनुसार बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से 15 जुलाई, 2026 के बीच आयोजित हो सकती है। डेटशीट ऑनलाइन माध्यम से सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ पर सांझा किया गया है।
जानकारी के अनुसार इन परीक्षाओं में 45 लाख से अधिक विद्यार्थी हिस्सा ले सकते है। परीक्षा देश के अलावा 26 अन्य देशों में भी आयोजित की जाएगी। उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन हर विषय की परीक्षा के लगभग 10दिन बाद शुरू होगा और इसके 12 दिनों के अंदर पूरा होने की उम्मीद है। उदाहरण के लिए अगर 12वीं की भौतिक परीक्षा 20 फरवरी 2026 को होगी तो मूल्यांकन 3 मार्च से शुरू होगा और 15 मार्च तक चलेगा। उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाली परीक्षाओं की तारीखें फाइनल नहीं है। इनें बदलाव संभव है।