CBSE ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथि में किया फेरबदल, जानें लेटेस्ट Datesheet

punjabkesari.in Saturday, Mar 06, 2021 - 11:04 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): सैंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई.) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए संशोधित डेटशीट जारी की है जो सी.बी.एस.ई. की आधिकारिक वैबसाइट cbse.nic.in पर उपलब्ध है।

नई डेटशीट के मुताबिक 12वीं की भौतिक विज्ञान की परीक्षा तारीख में बदलाव किया गया है। यह परीक्षा पहले 13 मई को होने वाली थी जो अब 8 जून, 2021 को होगी। इसके अलावा, इतिहास और बैंकिंग परीक्षाओं की तारीखों तथा कक्षा-10 के लिए विज्ञान और गणित परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है। कक्षा-10 की विज्ञान परीक्षा अब 21 मई और गणित की परीक्षा 2 जून को होगी।

सी.बी.एस.ई. ने जो नई डेटशीट जारी की है, उसके मुताबिक 4 दिनों तक 12वीं की परीक्षा 2 श्रेणियों में होगी। पहले सैशन में परीक्षा सुबह 10.30 से बाद दोपहर 1.30 बजे तक चलेगी। परीक्षार्थियों को आंसर बुकलैट 10 से 10.15 बजे के बीच दे दी जाएगी। वहीं दूसरे सैशन में परीक्षा बाद दोपहर 2.30 बजे शुरू होगी जो शाम 5.30 बजे तक चलेगी। इसमें आंसर बुकलैट दोपहर 2 से 2.15 बजे के बीच दे दी जाएगी।

Content Writer

Tania pathak