CBSE का स्कूलों को आदेश,  9वीं और 11वीं के असफल स्टूडैंट्स के लिए आयोजित करें परीक्षाएं

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 08:52 AM (IST)

लुधियाना(विक्की): सैंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन ने 9वीं और 11वीं कक्षा के स्टूडैंट्स के लिए अहम घोषणा की है। सी.बी.एस.ई. ने अपने सभी स्कूलों को नोटिस जारी करके कहा है कि 9वीं और 11वीं कक्षा के जो स्टूडैंट्स स्कूल में आयोजित एग्जाम में फेल हो गए थे, उन्हें परीक्षा में फिर से बैठने का अवसर प्रदान करें।

13 मई को जारी हुए सी.बी.एस.ई. के एक नोटिस के मुताबिक यह अवसर सभी स्टूडैंट्स को दिया जाना चाहिए था, भले ही उन्हें यह अवसर पहले मिल चुका हो। बोर्ड का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली है कि कुछ स्कूल सी.बी.एस.ई. के फैसले का पालन नहीं कर रहे हैं और 9वीं और 11वीं के असफल छात्रों को परीक्षा में पास होने का एक और मौका नहीं दे रहे हैं। बोर्ड का कहना है कि स्कूल स्टूडैंट्स के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन/इनोवेटिव टैस्ट आयोजित कर उसके आधार पर रिजल्ट जारी कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News