CBSE का नया सिस्टम, अब चेहरा दिखने भर से मिल जाएगी मार्कशीट

punjabkesari.in Saturday, Oct 24, 2020 - 09:13 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): सैंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई.) ने 10वीं और 12वीं के छात्रों को बड़ी सहूलियत दी है। अब वे डिजिलॉकर से अपने सर्टीफिकेट और मार्कशीट आदि बिना आधार और मोबाइल नंबर के ही बस चेहरा दिखाकर डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए सी.बी.एस.ई. ने फेस रिकॉग्निशन सिस्टम शुरू किया है। 

डिजिलॉकर में मौजूद डेटाबेस के डिजिटल इमेज से छात्र का चेहरा मैच होने पर कम्प्यूटर उसे सर्टीफिकेट डाऊनलोड करने की सहूलियत देगा।  इस सिस्टम के माध्यम से अगर छात्र डिजिलॉकर का अपना पासवर्ड या मोबाइल नंबर भूल भी जाते हैं तो उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी। देशभर से 12 करोड़ से अधिक 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की मार्कशीट, प्रवेश पत्र और अन्य सर्टीफिकेट डिजिलॉकर में रखे हुए हैं। 

Tania pathak