CBSE का बड़ा फैसला, 9वीं-11वीं में फेल छात्रों को मिलेगा एक और मौका

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 09:23 AM (IST)

लुधियान(विक्की): सैंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई.) 9वीं और 11वीं में फेल होने वाले छात्रों को पास होने का एक और मौका देने जा रहा है। मानव संसाधन विकास मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करते हुए सी.बी.एस.ई. को निर्देश दिए कि वह स्टूडेंट्स को एक और मौका दे। कोरोन वायरस और लॉकडाऊन के चलते छात्रों में बढ़ते तनाव को देखते हुए एम.एच.आर.डी. मंत्री ने यह फैसला किया है। 

सी.बी.एस.ई. द्वारा इस संबंधी जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक स्कूल स्तर पर प्रवों या 11वीं कक्षा में फेल होने वाले छात्रों के लिए उनके स्कूल एक बार और टेस्ट ले सकते हैं। यह टेस्ट छात्र को सुविधा के अनुसार ऑन इन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से होगा। जिस विषय में छात्र फेल होगा उस विषय का टैस्ट लेने से पहले फेल छात्र को तैयारी के लिए समय दिया जाएगा। सी.बी.एस.ई. ने कहा कि वर्तमान हालातों को देखते हुए परीक्षा में पास होने का एक और मौका सिर्फ इसी वर्ष दिया जाएगा।
 

Vatika