CBSE 10वीं और 12वीं की Marksheet पर फेल की जगह होगा ‘एसैंशियल रिपीट’

punjabkesari.in Thursday, Oct 22, 2020 - 09:52 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): ‘फेल’ शब्द के विद्यार्थियों पर पडऩे वाले नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए सैंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई.) की 10वीं और 12वीं की माक्र्सशीट पर अब ‘फेल’ की बजाय ‘एसैंशियल रिपीट’ लिखा जाएगा। सैशन-2020 के रिजल्ट में माक्र्सशीट के बदलाव को बोर्ड ने प्रयोग के तौर पर मंजूरी दी थी, मगर अभिभावकों और ब‘चों का सकारात्मक रुझान देखकर अब इसे स्थायी रूप से लागू कर दिया गया है।

वर्ष की शुरूआत में बोर्ड ने सभी संबंधित स्कूलों के प्रिंसीप्लस से जानकारी मांगी थी कि फेल या कम्पार्टमैंट की जगह किन शब्दों का इस्तेमाल किया जाए। इसके लिए प्रिंसीपल ने सुझाव दिया कि शब्द ऐसा हो जिससे बच्चों के मन में नकारात्मक भाव न आए। देशभर के प्रिंसीपल द्वारा भेजे गए सुझावों के बाद बोर्ड ने फेल की जगह ‘एसैंशियल रिपीट’ लिखने का आदेश दिया है। 

Vatika