FB की मदद से स्टूडैंट्स व अध्यापकों को डिजीटल सेफ्टी के गुर देगा CBSE

punjabkesari.in Monday, Jul 06, 2020 - 02:50 PM (IST)

लुधियाना(विक्की): लॉकडाऊन के इस समय में स्टूडैंट्स के घरों से ही चल रहे स्कूलों में सैंट्रल बोर्ड ऑफ  सैकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई.) ने छात्रों और अध्यापकों को डिजिटल सेफ्टी की ट्रेनिंग देने के लिए कदम आगे बढ़ाए हैं। 

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंनक ने ट्वीट करके बताया कि सी.बी.एस.ई. और फेसबुक मिलकर छात्रों और अध्यापकों के लिए डिजिटल सुरक्षा व ऑनलाइन स्वास्थ्य तथा ऑगमेंटिड रियलटी पर सिलेबस भी शुरू करेंगे। पहले चरण में यह ट्रेङ्क्षनग प्रोग्राम 3 हफ्तों का होगा जिसमें 10 हजार शिक्षकों को इंटरनैट पर आने वाली चुनौतियों पर प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही 10 हजार स्टूडैंट्स को भी डिजिटल सेफ्टी के बारे में ट्रेन किया जाएगा। 

Vatika