25 हजार रुपए रिश्वत लेते सी.डी.पी.ओ. और सेवादार गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2020 - 11:19 AM (IST)

मानसा(मित्तल): विजीलैंस विभाग ने किरण रानी सी.डी.पी.ओ. मानसा, अतिरिक्त प्रभार झुनीर व सेवादार बलविंद्र सिंह को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर मामला दर्ज करवाया है।
एस.एस.पी. विजीलैंस विभाग बठिंडा वरिंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि महेंद्र कौर आंगनबाड़ी सैंटर भंमे कलां ब्लाक झुनीर ने चौकसी विभाग के पास शिकायत की थी कि वह साल 2009 से आंगनबाड़ी सैंटर भंमे कलां ब्लाक झुनीर में बतौर हैल्पर का काम कर रही है। 

विभाग की हिदायतों अनुसार 10 साल की सर्विस पूरी होने पर वर्कर परमोट किया जाता है। उसकी 10 साल की नौकरी पूरी होने पर 3-4 महीने पहले वर्कर प्रमोशन हुई थी परन्तु हाजिरी कम होने के कारण उसे वर्कर ज्वाइन नहीं करवाया गया। ज्वाइन करवाने बदले 14 फरवरी, 2020 को किरण रानी सी.डी.पी.ओ. उक्त की तरफ से 30 हजार रुपए मांगे गए और वह 25 हजार रुपए लेने के लिए सहमत हो गई थी। विजीलैंस ब्यूरो मानसा की टीम ने महेंद्र कौर के बयान पर उक्त सी.डी.पी.ओ. किरण रानी और सेवादार बलविन्दर सिंह को 25 हजार रुपए सहित सरकारी गवाहों की हाजिरी में ट्रैप लगाकर मौके पर काबू कर लिया है।

Edited By

Sunita sarangal