गुरु नगरी में चारों ओर जयकारों की गूंज, मनाया गया श्री गुरु रामदास जी का 487वां प्रकाश पर्व

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 01:57 PM (IST)

अमृतसरः अमृतसर श्री गुरु रामदास जी के 487वें प्रकाश पर्व को मुख्य रखते आज श्री अकाल तख्त साहिब से विशाल नगर कीर्तन जयकारों की गूंज में सजाया गया। यह नगर कीर्तन पांच प्यारों के नेतृत्व और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्र-छाया नीचे आरंभ किया गया, जिसमें प्रमुख धार्मिक शख्सियतों और सिख संगत बड़ी संख्या में शामिल हुई हैं। नगर कीर्तन में शिरोमणी समिति प्रधान बीबी जगीर कौर और अन्य प्रमुख धार्मिक शख्सियतें भी उपस्थित हुईं।

मिली जानकारी अनुसार प्रकाश पर्व के संबंध में निकाला गया नगर कीर्तन अमृतसर शहर के बारह पुरातन और एतिहासिक दरवाजों के बाहर से रिंग रोड से होता हुआ शाम को फिर श्री अकाल तख्त साहिब में पहुंच कर समाप्त होगा। शहर के लोगों की तरफ से नगर कीर्तन का फूलों की वर्षा करके स्वागत किया जा रहा है। 
 

नगर कीर्तन दौरान घंटा घर में पुलिस बैंड की तरफ से भी श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को सलामी दी गई है। इस मौके सिख नौजवानों की तरफ से गतखों के जौहर भी दिखाए जा रहे हैं। संगत की तरफ से रास्ते में तरह-तरह के लंगर लगाए गए हैं। 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal