पैशनर्ज एसोसिएशन पावरकाम मंडल ने मनाया  मजदूर दिवस

punjabkesari.in Tuesday, May 01, 2018 - 03:11 PM (IST)

जलालाबाद  (सेतिया) : पैंशनर्ज एसोसिएशन पावरकाम मंडल जलालाबाद की मीटिंग मंडल प्रधान बचन सिंह की अध्यक्षता में मजदूर दिवस मनाया गया। मीटिंग में पावरकाम के सेवा मुक्त पेंशनरों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। सबसे पहले पावरकाम के बिछड़े साथियों को श्रद्धांजलि भेंट की गई । इस मौके अलग -अलग वक्ताओं ने संबोधन करते हुए सेवा मुक्त इंजी. मिठुन लाल, रमेश लाल, राकेश कुमार नरूला, भगवान चंद प्रधान, बलवीर सिंह, धर्मवीर, प्रैस सचिव बलदेव राज, जत्थेबंदी सचिव बलदेव सिंह लांपों, जवायंट सचिव बलविन्दर सिंह, अडीटर सतविन्दर सिंह सोढी, मंडल सचिव राज सिंह ने अपने विचार पेश किए और पावरकाम की मैनेजमेंट, राज्य सरकार, केंद्र सरकार की पैनशनरर्ज विरोधी नीति की आलोचना करते हुए मानें हुई मांगों को लागू करने की मांग की। इससे वक्तों ने बताया कि मांगों को लेकर 19 मई को अबोहर में कांग्रेस के सूबा प्रधान चौ. सुनील कुमार जाखड़ को मांग पत्र दिया जाएगा। 


 

क्या हैं पैंशनर्ज  की मांगें


महंगाई भत्ते का 23 महीनों का बकाया दिया जाए।
छठे वेतन कमिशन की रिपोर्ट केंद्र के वेतन कमीशन की तर्ज पर जारी की जाए।
मैडीकल भत्ता 2000 रुपए, कैश लैस मैडीकल सुविधा चालू की जाए।
बिजली यूनिट माफी जारी की जाए। 
सीनियर सिटिजन को बस किरायो में 50 प्रतिशत छूट दी जाए। 
 पैंशनर्ज  के आरक्षित केस हल किए जाएं। मृतक के पारिवारिक मैंबर को नौकरी पहल के आधार पर दी जाए। 

Punjab Kesari