रिवायती पार्टियों से मिली बड़ी आजादी कारण शपथ ग्रहण समागम में जश्न का माहौल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 16, 2022 - 02:49 PM (IST)

तपा मंडी (मेशी, हरीश): आज पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से शहीदों की जन्म भूमि खटकड़ कलां में शहीद भगत सिंह के गांव में शपथ ग्रहण समागम किया गया जिस में ‘आप’ पार्टी और अन्य लाखों लोगों की तरफ से इस समागम का हिस्सा बनने के लिए अपनी-अपनी, गाड़ियों और बसों के द्वारा पहुंचा गया। इसी लड़ी के अंतर्गत हलका भदौड़ से विधायक लाभ सिंह उगकर के योग्य नेतृत्व नीचे तपा मंडी से ‘आप’ पार्टी के सक्रिय वर्करों की तरफ से बड़ी संख्या में शमूलियत की गई।

यह भी पढ़ेंः Live: भगवंत मान ने शहीद की धरती पर ली पंजाब के CM पद की शपथ

इस दौरान ‘आप’ पार्टी के वालंटियर जसविन्दर सिंह चट्ठा ने बताया कि आज मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समागम में पहुंचने का भारी उत्साह देखा गया क्योंकि उनको रिवायती पार्टियों से बड़ी आजादी मिलने के बाद एक बहुत बड़ा हौसला और शक्ति मिली है जिसे उन्होंने शपथ ग्रहण समागम में पहुंचकर एक जश्न के रूप में मनाया। इस समागम में आज पीलियां पगड़ी, पटके और महिलाओं की तरफ से पीलियां चुननीं लेकर शहीदों की धरती खटकड़ कलां में शहीद भगत सिंह के सपनों की सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में एक बड़ा बदलाव आने कारण अफसरशाही और अन्य लोगों में एक नया सूरज चढ़ता नजर आ रहा है जिसके लिए लोगों के साथसाथ ही यह सरकार आने वाले 20 वर्षों तक अपना कार्यकाल करके दिखाएगी और अकालियों और कांग्रेसियों की बड़ी लूट और भ्रष्टाचारी, गुंडागर्दी, नशा व्यापारी आदि से राहत और शान्ति मिलेगी। इस करके लोग अन्य किसी पार्टी को आगे नहीं आने देंगे। इस मौके काउंसलर हरदीप सिंह पौपल, जसविन्दर सिंह चट्ठा, काउंसलर धर्मपाल शर्मा, कुलविन्दर सिंह चट्ठा, बलजीत सिंह बासी, पूर्व काउंसलर बुद्ध राम काला, मुनीष गर्ग, हरजीत पुरबा आदि बड़ी संख्या में शामिल हुए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News