केंद्र सरकार ने पंजाब के इन नेताओं की घटाई सिक्योरिटी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2019 - 07:57 PM (IST)

चंडीगढ़: देश में वी.आई.पी. कल्चर खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने लाल, नीली बत्तियां हटाने के आदेश तो पहले ही दिए थे परन्तु अब एक बार फिर केंद्र ने बड़ा कदम उठाते देश में 34 लोगों को केंद्र से मिलने वाली सिक्योरिटी में फेरबदल किया है। जिसमें पंजाब के तीन बड़े नेताओं का भी नाम है जिनकी सिक्योरिटी केंद्र सरकार ने कम कर दी है। इसमें सबसे पहले लुधियाना के सांसद रवनीत बिट्टू, कांग्रेसी नेता प्रताप सिंह बाजवा और हलका मजीठा से अकाली दल के विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया की सिक्योरिटी केंद्र ने कम कर दी है। 

आपको बता दें कि बिक्रम सिंह मजीठिया सी.आई.एस.एफ. की सिक्योरिटी अब सिर्फ पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश तीन सूबों तक सीमित कर दी गई है। इसके इलावा लुधियाना के सांसद रवनीत बिट्ट की जैड और सी.आई.एस.एफ. सिक्योरिटी पंजाब तक सीमित कर दी है। कांग्रेसी नेता प्रताप सिंह बाजवा की केंद्र से मिलने वाली सिक्योरिटी बिल्कुल बंद कर दी गई है। बेशक केंद्र सरकार का यह काम काबिल-ए-तारीफ है परन्तु केंद्र सरकार को भी चाहिए कि जिस तरह 34 लोगों को केंद्र से मिलने वाली सिक्योरिटी कम की गई है, उसी तरह यह पूरे देश के नेताओं पर लागू हो जिससे सरकार का वी.आई.पी. कल्चर खत्म करने का स्वप्न हकीकी रूप में पूरा हो सके और सिक्योरिटी खर्च किए जाते खरबों रुपए भी बचाए जा सकें। 

Vaneet