ईराक में कत्ल किए पंजाबियों के परिवारों की केंद्र व पंजाब सरकार खुलकर मदद करें : प्रो. बडूंगर

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 09:02 AM (IST)

पटियाला (जोसन): ईराक में आई.एस. आतंकवादी जमात की तरफ से 39 भारतीयों को अगवा करके मौत के घाट उतारने की कार्रवाई को शिरोमणि कमेटी के पूर्व प्रधान प्रो. किरपाल सिंह बडूंगर ने दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए 31 पंजाबियों के पीड़ित परिवारों के साथ हमदर्दी का इजहार किया है।


प्रो. बडूंगर ने कहा कि कई वर्ष पहले ईराक में रोजी-रोटी और रोजगार की खोज के लिए कई पंजाबी परिवारों के मैंबर गए थे, जिनको अगवा करके कत्ल किए जाने का मामला सामने आया था, परन्तु केंद्र सरकार इस सच्चाई को मानने के लिए तैयार नहीं थी, जबकि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भारतीयों के जीवित होने बारे स्पष्टीकरण देती रहीं। उन्होंने कहा कि ईराक में 39 भारतीयों को अगवा करके कत्ल किए जाने बारे आतंकवादियों हाथों बचकर भारत लौटे हरजीत ईसा मसीह ने खुलासा भी किया था,परन्तु केंद्र सरकार ने जानकारी मिलने बाद भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया। प्रो. बडूंगर ने कहा कि जहां 4 सालों बाद सारा रहस्य खुलकर सामने आया है, वहीं केंद्र सरकार की वास्तविकता भी जग-जाहिर हुई है। उन्होंने पीड़ित पंजाबी परिवारों के साथ हमदर्दी सांझी करते हुए कहा कि बेशक परिवारों के दुख को कम नहीं किया जा सकता, परन्तु केंद्र और पंजाब सरकार को इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों की खुलकर सहायता करनी चाहिए।

Punjab Kesari