केंद्र ने ठुकराया कैप्टन का अनुरोध,पंजाब में नहीं होगी शराब की बिक्री

punjabkesari.in Friday, Apr 24, 2020 - 09:10 AM (IST)

जालंधरः केंद्र ने  पंजाब सरकार के शराब की होम डिलवरी और ठेके खोलने के अनुरोध को ठुकरा दिया है। गृह मंत्रालय (एम.एच.ए.) द्वारा लॉकडाउन के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देश में शराब, गुटका और तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाई है।

इसके बावजूद कर्फ्यू के कारण राजस्व में आई गिरावट को देखते हुए पंजाब सरकार ने शराब की दुकानें खोलने के लिए केंद्र से अनुमति मांगी थी। इससे पहले नुकसान को देखते हुए भारतीय मादक पेय कंपनियों (CIABC) ने राज्यों से अनुरोध किया था कि वे केंद्र से उन क्षेत्रों में शराब की बिक्री की अनुमति लें जो कोरोना वायरस के प्रभाव से मुक्त हैं। उन्होंने राज्य सरकारों को केंद्र के समक्ष एक बार फिर कोविद -19 के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए कंस्ट्रक्शन जोन के बाहर मादक पदार्थों के उत्पादन, वितरण और बिक्री की अनुमति देने के लिए बात करने के लिए कहा है। इससे राज्य में नियमित विक्रेताओं या होम डिलीवरी के माध्यम से शराब बेचने की अनुमति मिल सके।


 

swetha