कृषि कानूनों पर बातचीत के लिए किसान संगठनों को केंद्र का बुलावा, कैप्टन ने किया स्वागत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 09:53 PM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने किसानों द्वारा राज्य में रेल गाड़ियां चलाने के लिए गए फैसले के मद्देनजर केंद्र द्वारा कृषि कानूनों संबंधी किसान संगठनों के साथ बातचीत आगे बढ़ाने के फैसले का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री, जिन्होंने पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाम के साथ बात करके मामले को जल्द हल करने की अपील की थी, ने कहा कि उनको इस बात की खुशी है कि केंद्र सरकार ने किसान संगठनों को बातचीत करने के लिए तीन दिसंबर को बुलावा दिया है। उन्होंने उम्मीद दिलाई कि अगली बातचीत के साथ केंद्रीय कृषि कानूनों पर किसानों की चिंताओं का जल्द समाधान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस मामले का जल्द से जल्द हल होना पंजाब के लिए काफी अहम है। उन्होंने उम्मीद दिलाई कि केंद्र सरकार कृषि कानूनों के मुद्दे से लंबे समय से पड़ने वाले प्रभाव पर गौर करेगी और इसका गंभीर असर सिर्फ पंजाब या यहां के किसानों पर नहीं बल्कि पूरे देश के कृषि सेक्टर और अनाज सुरक्षा पर भी पड़ेगा। इस दौरान करीब दो महीनों बाद पंजाब में रेल सेवाएं शुरु होने के साथ जरुरी वस्तुओं की सप्लाई बहाल होने पर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव विनी महाजन को बिजली प्लाटों और उद्योग को कच्चे माल की लगातार सप्लाई यकीनी बनाने के लिए अलग-अलग विभागों के साथ तालमेल करने के लिए कहा है।


 

Mohit