भगवंत मान के प्रस्ताव को केन्द्र की मंजूरी, अब संगरूर-बरनाला के सभी गांव वासियों को मिलेगी राहत

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2020 - 03:44 PM (IST)

संगरूर (बेदी): भगंवत मान की तरफ से संगरूर-बरनाला के लिए भेजा गया प्रस्ताव केन्द्र सरकार की तरफ से मंजूर कर लिया गया है। इस योजना के अंतर्गत संगरूर-बरनाला के गांवों के लोगों को मेन हाईवे के साथ जोड़ने के लिए 239 किलोमीटर, 18 फुट चौड़ी सड़कों की मंजूरी दे दी गई है। संगरूर से आम आदमी पार्टी के मैंबर पार्लियामेंट भगवंत मान ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत संगरूर और बरनाला जिले के सभी गांवों को 18 फुट चौड़ी सड़कों के साथ जोड़ा जाएगा जिससे लोगों को छोटी सड़कों पर आने वाली परेशानियों से राहत मिल सके। 

इस दौरान भगवंत मान ने संगरूर-बरनाला में बनाई जाने वाली सड़कों की तस्वीर भी सांझी की। मान ने कहा कि इन सड़कों को कालेज और यूनिवर्सिटियों के साथ भी जोड़ा जाएगा जिससे इसके साथ विद्यार्थियों को लाभ मिल सके। मान ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बनाई जाने वाली यह सड़कें चार वर्ष के दौरान बनकर तैयार हो जाएंगी। मान ने कहा कि इस प्रोजैक्ट से जहां संगरूर-बरनाला के साथ-साथ यहां से निकलने वाले लोगों को बड़ा फायदा होगा, वहीं छोटी सड़कों के कारण होने वाले हादसों में भी कमी आएगी। लिहाजा हादसों में जाने वाली कीमती जानें भी बचेंगी।

Mohit