केंद्र सरकार के निर्देश नहीं खुलेंगे शराब के ठेके

punjabkesari.in Saturday, Apr 18, 2020 - 10:34 AM (IST)

पंजाब: कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है ऐसे में भारत में भी लॉक डाउन चल रहा है पंजाब के मुख्यमंत्री कप्तान अमरिंदर सिंह ने भी राज्य में कर्फ्यू लगाया हुआ है ऐसे में शराब ठेके बंद होने के कारण तस्करी बढ़ गई है। दूसरी तरफ पंजाब सरकार को आगे ही आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है परन्तु शराब के ठेके खोलने पर विचार नहीं कर रही। जीएसटी के बाद एक्साइज ड्यूटी से राज्य सरकार की आय का सबसे बड़ा जरिया है, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से शराब के ठेके नहीं खोलने की हिदायत के बाद पंजाब सरकार ने इस विचार को त्याग दिया है।

केंद्र के निर्देश के कारण नहीं खुलेंगे ठेके 
राज्य सरकार की तरफ से यह फैसला किया जा रहा था कि शराब के ठेकों को नियमित समय के लिए खोल दिया जाए। इस से आर्थिक हालत को ठीक करने में मदद मिलेगी। क्योंकी लॉकडाउन व कर्फ्यू के कारण पंजाब सरकार को रोजाना 15.76 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। वहीं, फील्ड में मांग लगातार बढ़ती जा रही है। बढ़ती मांग के कारण ही शराब की तस्करी बढ़ी है। शराब तस्करी के मामले इसलिए भी तेजी से बढ़ गए हैं, क्योंकि कोरोना वायरस को लेकर डीजीपी ने कई विभागों को दी सुरक्षा वापस ले ली है। दूसरी तरफ एक्साइज विभाग के अधिकारी भी कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन के साथ काम कर रहे हैं। इस वजह से तस्करी से ध्यान हट गया है। हालांकि, राज्य में कई जगहों पर अवैध शराब पकड़ी जरूर गई है।

Author

Riya bawa