31 मार्च के बाद घरेलू गैस सिलैंडर पर सबसिडी खत्म कर सकती है केन्द्र सरकार

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2020 - 01:28 PM (IST)

लुधियाना(खुराना): केन्द्रीय पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय आने वाली 31 मार्च के बाद आम पब्लिक को घरेलू गैस सिलैंडर पर मुहैया करवाई जाने वाली सबसिडी योजना का दि एंड कर देगा। उक्त चर्चा महानगर से संबंधित अधिकतर गैस एजैंसी होल्डरों की जुबान पर है। इसमें डीलरों द्वारा तर्क दिया जा रहा है कि सरकार द्वारा पिछले करीब 2 वर्षों से प्रतिमाह घरेलू गैस सिलैंडर की कीमतों में 4 से 5 रुपए की बढ़ौतरी की जा रही है ताकि सिलैंडर की एक निर्धारित कीमत फिक्स होने की स्थिति में आने के पश्चात सबसिडी राशि खत्म करने का कथित ऐलान किया जा सके। 

यहां बताना जरूरी होगा कि मौजूदा दौर में पंजाब में 14 किलो ग्राम वाले घरेलू गैस सिलैंडर की कीमत 738 रुपए है जबकि इस पर खपतकार को 174.81 की सबसिडी सरकार द्वारा मुहैया करवाई जाती है। याद रहे कि सरकार द्वारा प्रत्येक खपकार को एक वर्ष में केवल 12 गैस सिलैंडरों पर ही सबसिडी दी जाती है। इसके अतिरिक्त सिलैंडर लेने पर खपकारों को सिलैंडर की कीमतें मौजूदा मार्कीट कीमतों के हिसाब से ही अदा करनी पड़ती हैं अर्थात खपकार को सबसिडी राशि का लाभ नहीं मिल पाता। 
 

Vaneet