पंजाब हादसाः मृतक श्रद्धालुओं के परिवारों के लिए केंद्र सरकार का अहम ऐलान

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2023 - 03:44 PM (IST)

पंजाब डेस्कः केंद्र सरकार ने श्री खुरालगढ़ साहिब जा रहे 7 मृतक श्रद्धालुओं के परिवारों को मुआवजा देने का फैसला किया है। दरअसल, उक्त श्रद्धालू बैसाखी मनाने श्री खुरालगढ़ साहिब जा रहे थे, कि दर्दनाक हादसे में उनकी मौत हो गई।

PunjabKesari

इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए जहां हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया, वहीं उन्होंने कहा कि सरकार मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपए की एक्स ग्रेशिया देगी।  प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत फंड से हादसे में जान गांवाने वाले श्रद्धालुओं के परिवारों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

बता दें कि गुरुवार को होशियारपुर में श्री खुरालगढ़ साहिब जा रहे पैदल यात्रियों को एक ट्रक ने कुचल दिया था। इस हादसे में 7 लोगों की मौत जबकि 20 लोग घायल हो गए थे। घायलों में 4 एक ही परिवार से संबंधित है, मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News