केन्द्र सरकार ने दुनियाभर के सिखों की भावनाओं को पहुंचाई ठेस : डा. नवजोत कौर सिद्धू

punjabkesari.in Tuesday, May 05, 2020 - 11:00 AM (IST)

अमृतसर(कमल): पूर्व सी.पी.एस पंजाब व विधायक डा. नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि अमृतसर जो की इतना बड़ा पर्यटक स्थल है, उसे 6000 करोड़ के दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा हाइवे प्रोजैक्ट से बाहर निकाल दिया गया है। इससे केन्द्र सरकार ने दुनिया भर के सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंची है, क्योंकि अमृतसर सिखो का मक्का है। हर रोज लाखों श्रद्धालु अमृतसर आते है ओर इस प्रोजैक्ट के आने से इकॉनमी में और भी ज्यादा बढ़ावा आएगा। उन्होंने कहा कि में सभी निवासी, उद्योगपति, होटल मालिकों द्वारा आपसे निवेदन करती हूं कि अमृतसर को इस प्रोजैक्ट में दोबारा डाला जाए ताकि गुरुनगरी बाहर से आने वाले पर्यटक धार्मिक स्थानों के दर्शन कर सके। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिख कर अपील की है कि इस प्रोजैक्ट में गुरु नगरी अमृतसर का नाम जरूर डाला जाए।

Edited By

Tania pathak