केंद्र सरकार नहीं दे रही जलियांवाले बाग की मरम्मत के लिए इजाजतः सिद्धू

punjabkesari.in Monday, Oct 08, 2018 - 06:45 PM (IST)

चंडीगढ़ः कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से जलियांवाले बाग की 100वीं वर्षगांठ बड़े स्तर पर मनाई जाएगी, लेकिन इसकी मरम्मत की इजाजत नहीं दी जा रही है। सिद्धू ने कहा कि जलियांवाला एक ट्रस्ट के आधीन है और यह ट्रस्ट केंद्र सरकार है। प्रैस काॅन्फ्रैंस में सिद्धू ने कहा कि जलियांवाला बाग और श्री गुरू नानक देव के प्रकाश पर्व से बड़ा हमारे लिए कुछ भी नहीं है।

सिद्धू ने कहा कि जलियांवाले बाग पर पिछले कुछ सालों से कोई खर्चा नहीं किया गया है। इसलिए उन्होंने केंद्र सरकार से 20 करोड़ रुपए की मांग की थी, लेकिन केंद्र सरकार ने 8 करोड़ रुपए जारी कर दिए थे। यह पैसा खर्च करने की अभी तक इजाजत नहीं दी गई है। इसके साथ ही सिद्धू ने कहा कि जलियांवाले बाग को ठेके पर नहीं दिया जाएगा।

Mohit