पंजाब की जेलों में CISF तैनात करने से केंद्र सरकार ने किया इंकार

punjabkesari.in Monday, Dec 24, 2018 - 10:21 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब की जेलों में CISF तैनात करने से केंद्र सरकार ने इंकार कर दिया दी है। इस बात का खुलासा जेल मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने किया है। उन्होंने बताया कि वह चाहते थे कि जेलों की सुरक्षा CISF के हवाले की जाए परन्तु केंद्र सरकार ने इससे साफ इंकार कर दिया है। 

मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार चाहती है कि जेलों की पूरी सुरक्षा उनके हवाले की जाए परन्तु वह चाहते थे कि सिर्फ ड्यूटी की सुरक्षा सी.आई.एस.एफ .संभाले। यदि केंद्र ने इंकार भी कर दिया है तो कोई फर्क नहीं पड़ता। उनकी पुलिस और जेल स्टाफ इसको संभाल सकते हैं। उन्होंने बताया कि जेल में जैमर, बॉडी स्कैनर, मोबाइल डिटेक्टर के इलावा अब सैंसर भी लगाने की तैयारी है। अगर कहीं भी कोई हरकत होगी तो तुरंत कंट्रोल रूम में इसका पता चल जाएगा। 

Vaneet