सेंट्रल जेल फिर बनी चर्चा का विषय, आपस में भिड़े हवालाती

punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 10:11 AM (IST)

तरनतारन  (रमन): आए दिन सुर्खियों में रहने वाली सेंट्रल जेल श्री गोइंदवाल साहिब एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई जब जेल के अंदर तीन हवालातियों ने एक कैदी पर लोहे की पत्तियों से हमला कर दिया। इस दौरान घायल हुए बंदियों का उपचार करने के बाद जेल प्रशासन ने श्री गोइंदवाल साहिब की पुलिस को सूचना दी।

मिली जानकारी के अनुसार, सेंट्रल जेल श्री गोइंदवाल साहिब में मौजूद हवालाती अभिराज सिंह उर्फ अभि पुत्र सुखजीत सिंह निवासी बाबा दर्शन सिंह एवेन्यू, घन्नुपुर काले अमृतसर जो 26 नवंबर को कुछ सामान लेने के लिए कंटीन लाइन में खड़ा था। इस दौरान गुरबख्श सिंह उर्फ काला पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी घन्नुपुर काले अमृतस, जुझार सिंह उर्फ हजारा पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी घन्नुपुर काले और आकाशदीप सिंह उर्फ काला पुत्र सतविंदर सिंह निवासी फतेहगढ़ चूड़ियां अमृतसर द्वारा लोहे की पत्तियों से अभिराज सिंह ऊपर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। इस दौरान अभिराज सिंह के हाथ में आई एक लोहे की पत्ती से हमलावारों पर हमला कर दिया। तीनों हवालाती घायल हो गए। इस झगड़े की सूचना मिलने के बाद जेल प्रशासन के सारे अधिकारी और फोर्स इकट्ठी हो गई जिन्होंने चारों घायलों का अस्पताल से इलाज करवाया गया। इस बावत जानकारी देते हुए केंद्रीय जेल श्री गोइंदवाल साहिब के सुपरिंटेंडेंट ललित कोहली ने बताया कि हवालातियों के घायल होने की सूचना थाना गोइंदवाल साहिब की पुलिस को दी गई है जिनकी ओर से आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 

News Editor

Urmila