केेंद्रीय जेल पटियाला से 8 मोबाइल फोन बरामद
punjabkesari.in Monday, Jan 09, 2017 - 12:42 PM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र): केंद्रीय जेल पटियाला से तलाशी के दौरान 8 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। थाना त्रिपड़ी पुलिस ने इस मामले में कैदी जसप्रीत सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी गांव बिलासपुर थाना नेहाल सिंह वाला मोगा और अज्ञात कैदियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। केंद्रीय जेल पटियाला के जेल सुपरिंटैंडैंट द्वारा लिखे गए पत्र के मुताबिक जसप्रीत सिंह की शक पडऩे पर जब तलाशी ली गई तो उससे 2 मोबाइल बिना सिम बरामद हुए। इसके अलावा 6 फोन अन्य बैरकों में से बरामद हुए।
पुलिस ने केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि लगभग डेढ़ महीना पहले नाभा की मैक्सीमम सिक्योरिटी जेल पर हमले के बावजूद भी केंद्रीय जेल पटियाला में इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल फोनों का
बरामद होना कोई बढिय़ा संकेत नहीं माने जा रहे।