पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ का नहीं होगा केंद्रीयकरण, केंद्र सरकार ने दिया यह आश्वासन

punjabkesari.in Wednesday, Aug 03, 2022 - 11:20 PM (IST)

चंडीगढ़ : राज्य के लोगों व पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में पढ़ने वाले स्टूडैंट्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि फिलहाल केंद्र की पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के केंद्रीयकरण को लेकर कोई योजना नहीं है। फिलहाल मामला अब शांत होता दिख रहा है। अब पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ का केंद्रीयकरण नहीं होगा। केंद्र सरकार की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि फिलहाल यूनिवर्सिटी का केंद्रीयकरण नहीं होगा। 

बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें इस मुद्दे को काफी गंभीरता से उठाया गया था। इसके साथ ही मान ने विधानसभा में भी इस संबंध में एक प्रस्ताव पास करवाया था। जिक्रयोग्य है कि छात्रों ने मांग की थी कि पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ को पंजाब को दिया जाए और केंद्रीयकरण न किया जाए।   

Content Writer

Subhash Kapoor