चड्ढा शुगर मिल मामला: प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड का एक्सियन व एस.डी.ओ. निलम्बित

punjabkesari.in Friday, May 25, 2018 - 10:48 PM (IST)

गुरदासपुर/बटाला (विनोद, बेरी, दीपक): कीड़ी अफगाना शराब फैक्टरी-कम-शूगर मिल दुर्घटना में पंजाब सरकार ने आज एक सख्त कार्रवाई करते हुए प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के एक्सियन कुलदीप सिंह तथा एस.डी.ओ. अमृतपाल सिंह चाहल को इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में तुरंत निलम्बित कर दिया है।  

जानकारी अनुसार पंजाब के पर्यावरण मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने इस मामले को गम्भीरता से लिया है क्योंकि ए.बी. ग्रेन स्प्रिट लिमिटिड-कम-शूगर मिल कीड़ी अफगाना में 16 मई को अचानक एक टैंक में से शीरा गर्म होकर उबलने से एक रजबाहे के माध्यम से ब्यास दरिया में चला गया था और ब्यास दरिया में पानी के ऊपर शीरा की परत जमने के कारण लगभग 10 लाख मछलियां मारी गई थीं और वातावरण पर भी इसका विपरीत असर पड़ा था, जिस संबंधी मंत्री ने समय-समय पर इस मिल की प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा गहनता से चैकिंग न करने के कारण हुई दुर्घटना के लिए एक्सियन कुलदीप सिंह व एस.डी.ओ. अमृतपाल सिंह को आरोपी ठहराते हुए निलम्बित करने का आदेश दिया।

Vaneet