जलालाबाद में खड़े मोटरसाइकिल के चंडीगढ़ में कटे चालान, हैरान कर देगा मामला

punjabkesari.in Sunday, Mar 16, 2025 - 11:49 AM (IST)

जलालाबाद (बंटी): जलालाबाद में एक मोटरसाइकिल पी.बी.-10 एच.सी.-01637 के दो बार चंडीगढ़ में चालान कट गए लेकिन मालिक का दावा किया है कि वह कभी चंडीगढ़ ही नहीं गया और उसकी मोटरसाइकिल भी वहां नहीं गई। चालान जलालाबाद में मौजूद मोटरसाइकिल के चंडीगढ़ एयरपोर्ट रोड पर दोपहर एक बजे और शाम छह बजे काटे गए। मालिक को मैसेज मिला, जिसमें बताया गया कि उसकी बाइक पर चालान काटा गया है। उसने कहा कि उसे 2024 का भी एक चालान मिला है, जिससे कुल तीन चालान हो गए हैं, जिनकी राशि 2500 रुपए है।

मालिक ने प्रशासन से गुहार लगाई है और चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस को लिखित शिकायत भेजी है। यह मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि अगर कोई और इस बाइक के नंबर का इस्तेमाल करके कोई अपराध करता है, तो उसकी जिम्मेदारी मालिक पर आ सकती है। मोटरसाइकिल के मालिक कश्मीर चंद वासी लमोचड़ कलां ने बताया कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट रोड पर दो चालान एक बजे और छह बजे के करीब काटे गए, जिनकी कुल राशि 2500 है। मालिक ने स्पष्ट किया कि उसकी बाइक जलालाबाद में थी और चंडीगढ़ में नहीं गई।

मालिक ने प्रशासन से अपील की है कि इस मामले की जांच की जाए, क्योंकि अगर उसकी बाइक का नंबर किसी अपराध में इस्तेमाल होता है, तो उसको कसूरवार ठहराया जाएगा। उसने यह भी बताया कि उसने बाइक लुधियाना से खरीदी थी और उसके पास सभी आवश्यक दस्तावेज हैं। उसने प्रशासन से अनुरोध किया कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचा जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News