सुल्तानपुर लोधी में कांग्रेस के लिए नई चुनौती, राणा गुरजीत के बेटे ने किया बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Monday, Jan 17, 2022 - 03:37 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी (सोढ़ी) : विधानसभा हलके सुल्तानपुर लोधी से कांग्रेस पार्टी की टिकट के दावेदारी जीताने वाले कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह के पुत्र राणा इंदर प्रताप सिंह ने आज पार्टी हाईकमान द्वारा टिकट न दिए जाने कारण अपने तेवर तीखे करते हुए कांग्रेस पार्टी से बागी हो गए। उन्होंने आजाद उम्मीदवार के तौर पर सुल्तानपुर लोधी से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। राणा इंदर प्रताप ने साफ कर दिया कि वह किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे।

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा विधायक नवतेज सिंह चीमा को टिकट दे दिया गया है। इसी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राणा इंदर प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने सुल्तानपुर लोधी हलके से नवतेज चीमा को टिकट तो दिया है लेकिन जीत उनकी ही होगी। राणा इंदर प्रताप सिंह जो अपने दम पर प्रचार कर रहे हैं उनका कहना है कि हलके से उसे उन्हें लोगों से बहुत समर्थन मिला है और अब पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं है। बता दें कपूरथला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी ने राणा इंदर प्रताप सिंह के पिता राणा गुरजीत सिंह को टिकट दिया है। राणा गुरजीत सिंह भी हमेशा अपने बेटे के साथ खड़े रहे हैं और राणा इंदर प्रताप के चुनाव लड़ने के दावे पर मुहर लगाते रहे हैं। अब यह देखने योग्य होगा कि पार्टी के मद्देनजर राणा गुरजीत विधायक नवतेज चीमा के हक में आते हैं या अपने बेटे राणा इंदर के लिए प्रचार करेंगे। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक राणा गुरजीत अपने बेटे के लिए सीधे सुल्तानपुर लोधी हलके से बिना प्रचार किए, अंदरखाते से भी प्रचार कर सकते हैं।

गौरतलब है कि इस सीट को लेकर कांग्रेस में तकरार बढ़ गई थी। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इससे पहले नवतेज सिंह चीमा के पक्ष में रैली की थी और उनके नाम पर मुहर लगाई थी। सिद्धू ने कहा था कि नवतेज चीमा को जमीन से जोड़ा गया है, उन्हें कोई हिला नहीं सकता। सुल्तानपुर लोधी से नवतेज सिंह चीमा कांग्रेस के मौजूदा विधायक हैं, लेकिन कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह के बेटे राणा इंदर प्रताप सिंह ने भी इस सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी थी। अब जबकि कांग्रेस हाईकमान ने सुल्तानपुर लोधी से नवतेज चीमा को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है, राणा इंदर प्रताप ने आजाद चुनाव लड़ने की घोषणा करके सुल्तानपुर लोधी हलके की राजनीति को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News