पैक्ड फूड से लेकर खेल स्टेडियम तक से कोरोना संक्रमण की संभावना

punjabkesari.in Monday, Jun 15, 2020 - 11:10 AM (IST)

जालंधर: महामारी बने कोरोना वायरस को लेकर डर का माहौल इस कदर व्याप्त है कि किसी भी वस्तु को हाथ लगाने से पहले इंसान सौ बार सोचता है कि हाथ लगाए या न लगाए। जहां कोरोना वायरस के इलाज के लिए हरेक देश के वैज्ञानिक जुटे हुए हैं, वहीं किसी वस्तु या जगह पर कोरोना वायरस के फैलने की कितनी संभावना है इसको लेकर भी अध्ययन किया जा रहा है। हाल ही में एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि किन वस्तुओं अथवा जगहों पर कितना प्रतिशत कोरोना वायरस फैलने का खतरा है।

खतरा (प्रतिशत में) जगह
-90 प्रतिशत-बार, म्यूजिक कंसटर््स
-80 प्रतिशत-स्पोर्ट्स स्टेडियम, जिम, एम्यूजमैंट पार्क, चर्च, बफे
-70 प्रतिशत-बास्केटबॉल, पब्लिक पूल्स, स्कूल
-60 प्रतिशत-कैसिनो, रैस्टोरैंट, इन्डोर सिटिंग, प्लेग्राऊंड, हेयर सैलून, पन्टून बोट राइड्स, मूवी थिएटर
-50 प्रतिशत-हाऊस डिनर पार्टी, एयरलाइंस, मॉल और बीच
-40 प्रतिशत- डैंटिस्ट ऑफिस, भीड़ में घूमना, ऑफिस, डॉक्टर, ऑफिस वेटिंग रूम, रैस्टोरैंट के बाहर खाना
-30 प्रतिशत-खाने-पीने की चीजें खरीदना, होटल, गोङ्क्षल्फग, लाइब्रेरी और म्यूजियम
-20 प्रतिशत-वाकिंग और रङ्क्षनग, तेल भरवाना
-10 प्रतिशत-होटल से पैक खाना लेना, टैनिस खेलना

 

 

Vatika