अगले 24 घंटो के दौरान पंजाब के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 07:39 PM (IST)

लुधियाना (सलूजा): आने वाले 24 घंटो के दौरान पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और आज से लेकर 8 फरवरी तक घने कोहरे के साथ शीत लहर के चलने की संभावना है। यह जानकारी आज शाम पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग ने मौसम के मिजाज संबधी जारी किए विशेष बुलेटिन में दीं। 

मौसम माहिरो ने बताया कि मैदानी इलाको में अधिकतम तापमान का पारा 19 से 20 डिग्री सेल्सियस जब कि न्यूनतम पारा 4 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा 84 से 94 फीसदी व शाम को नमी की मात्रा 47 से 64 के मध्य रहने का अनुमान है। इसी के साथ ही कृषि माहिरो ने किसानो को यह नेक सलाह दी है कि वह मौसम के मुताबिक ही अपनी फसलों को पानी व स्प्रे करे। 

Mohit