भजन गायक चंचल की अघोषित आय सरैंडर नहीं करवा सका आई.टी. विभाग

punjabkesari.in Saturday, Jun 02, 2018 - 09:21 AM (IST)

अमृतसर (नीरज): 3 दिन बाद भी इंकम टैक्स विभाग का इन्वैस्टीगेशन विंग भजन गायक नरेन्द्र चंचल के पुश्तैनी घर अमृतसर स्थित शक्ति नगर व दिल्ली में स्थित प्रतिष्ठानों पर की गई रेड का परिणाम सामने नहीं ला सका है। दिल्ली, अमृतसर सहित अन्य जिलों में की गई रेड के बाद भी अभी तक नरेन्द्र चंचल की तरफ से कोई बड़ी अघोषित आय सरैंडर नहीं की गई है, जबकि संभावना जताई जा रही थी कि इंकम टैक्स विभाग को इस रेड में बड़ी सफलता हाथ लगेगी।

 

वहीं इस रेड में शामिल इंकम टैक्स इन्वैस्टीगेशन विंग के अधिकारियों ने भी चुप्पी साधी हुई है और किसी प्रकार का खुलासा नहीं किया जा रहा है, जबकि विभागीय अधिकारियों का दावा था कि इस रेड में उनको काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लग चुके हैं जिससे बड़ी अघोषित आय सरैंडर हो सकती है। दूसरी तरफ चंचल के अमृतसर स्थित रिश्तेदारों का दावा है कि वे ईमानदारी के साथ अपना टैक्स भरते हैं। इंकम टैक्स विभाग के हाथ कुछ भी ऐसा महत्वपूर्ण सुरागनहीं लगा है जिससे वह अघोषित आय का दावा कर सके।

Sonia Goswami