कोरोना के बढ़ रहे केसों के चलते चंडीगढ़ प्रशासन ने जारी की यह हिदायतें

punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2022 - 09:45 PM (IST)

चंडीगढ़: कोरोना बढ़ रहे केसों के मद्देनजर चंडीगढ़ प्रशासन ने नए निर्देश जारी किए हैं। प्रशासन ने भीड़ वाले स्थानों पर मास्क डालने की दी है। जारी हुए आदेशों में कुछ राज्यों तथा केंद्रीय शासित प्रदेशों में कोविड के केसों की बढ़ रही संख्या को ध्यान में रखते हुए यू.टी. चंडीगढ़ के सभी निवासियों को भीड़ वाले स्थानों से दूरी बनाने और मास्क पहनकर बाहर जाने को कहा है। 

प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक परिवहन बसों, ट्रेनों, हवाई जहाजों और टैक्सियों आदि में पूरी यात्रा दौरान, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल और डिपार्टमेंट स्टोर आदि के अंदर रहने पर और कक्षाओं, कार्यालय कमरों, इनडोर सभाओं के अंदर रहने पर मास्क का उपयोग किया जाना चाहिए। बता दें कुछ दिन पहले प्रशासन ने मास्क के मामले में ढील दी थी परन्तु अब कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब यह फैसला लिया गया है। देश के कई हिस्सों में कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। कोरोना का खतरा फिर से बढ़ना शुरू हो गया है जिसके चलते अन्य राज्यों ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini