चंडीगढ़ Airport इस तारीख तक रहेगा बंद, रद्द फ्लाइट के पैसे...
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 12:47 PM (IST)

चंडीगढ़ (लल्लन यादव): पाकिस्तान के साथ युद्ध की आशंका के बीच सुरक्षा अलर्ट को देखते हुए चंडीगढ़ एयरपोर्ट से सभी उड़ाने रद्द कर दी गई हैं। पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय वायुसेना ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट को पूरी तरह अपने नियंत्रण में ले लिया है। इसके बाद अगले आदेशों तक उड़ानों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। फैसले के बाद बुधवार को दो अंतरराष्ट्रीय सेवाओं समेत कुल 52 उड़ानें रद्द रहीं। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ए.टी.सी.) टावर पहले से ही भारतीय वायुसेना के नियंत्रण में है, लेकिन नागरिक उड्डयन परिचालन भी वायुसेना के नियंत्रण में ही संचालित किए जाते हैं। अगले आदेश तक एयरपोर्ट नागरिक उड्डयन के लिए पूरी तरह बंद है। मोहाली की डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने पुष्टि की है कि एहतियात के तौर पर जिले का हवाई क्षेत्र 10 मई सुबह 5:29 बजे तक बंद रहेगा।
रद्द फ्लाइट के पैसे किए जाएंगे वापस
एयरपोर्ट के सी.ई.ओ. अजय कुमार ने रद्दीकरण की पुष्टि करते हुए कहा कि अगले आदेश तक उड़ानें रद्द कर दी गई है। आधिकारिक सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से सूचित कर दिया है। इंडिगो और एयर इंडिया सहित कई एयरलाइंस ने यात्रियों से घर से निकलने से पहले उड़ान की स्थिति की जांच का आग्रह किया है।
इंडिगो ने चंडीगढ़, जम्मू, श्रीनगर, लेह और अन्य प्रभावित हवाई अड्डों से 166 उड़ानें रद्द की हैं। ग्राहक यात्रा पुनर्निर्धारित कर सकते हैं या बिना अतिरिक्त शुल्क पूरा पैसा वापस लेने का विकल्प चुन सकते हैं। ये बदलाव इंडिगो की वैबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से किए जा सकते हैं। एयर इंडिया ने भी जम्मू, श्रीनगर, लेह अमृतसर और राजकोट सहित प्रमुख उत्तरी शहरों से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। एयरलाइन पुनर्निर्धारण शुल्क पर एक बार छूट या पूर्ण धनवापसी प्रदान कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here