चंडीगढ़ और पंजाब पुलिस में टकराव, धक्कामुक्की तक पहुंची नौबत, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 07:21 PM (IST)

चंडीगढ़: एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर चंडीगढ़ से सामने आ रही है, जहां सुकना लेक के पास चंडीगढ़ पुलिस और पंजाब पुलिस आमने-सामने आ गई। मामला आम आदमी पार्टी (AAP) के 10 विधायकों के जाली हस्ताक्षर कर नामांकन दाखिल करने के प्रयास से जुड़ा है। पंजाब पुलिस नवनीत चतुर्वेदी को गिरफ्तार करने के लिए मौके पर पहुंची थी, लेकिन वहां पहुंचने पर दोनों पुलिस बलों के बीच विवाद खड़ा हो गया।

सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को पंजाब पुलिस नवनीत चतुर्वेदी को गिरफ्तार करने के लिए सुकना लेक पहुंची। नवनीत चतुर्वेदी उस समय चंडीगढ़ पुलिस की गाड़ी में मौजूद थे। रूपनगर के SP और DSP चंडीगढ़ में मौजूद थे, ताकि नवनीत की गिरफ्तारी को अंजाम दिया जा सके। लेकिन चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से नवनीत को सुरक्षा देने के कारण विवाद पनपा और दोनों राज्यों की पुलिस आमने-सामने आ गई।

रूपनगर के SP और चंडीगढ़ के सेक्टर-3 थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र पटियाल के बीच भिड़ंत का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इंस्पेक्टर पटियाल गाड़ी में बैठे हुए हैं, जबकि पंजाब पुलिस के सिविल वर्दी में आए कर्मचारी उनकी गाड़ी के चारों ओर खड़े हैं। वीडियो में इंस्पेक्टर पटियाल कहते हुए नजर आए – "मैं डरता नहीं किसी से," जिस पर SP ने जवाब दिया – "ऐसे ही बैठे रहो फिर गाड़ी में।" इस दौरान चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर मौके पर पहुंचीं और नवनीत को हेडक्वार्टर ले गईं। इसके बाद नवनीत को सेक्टर-3 पुलिस स्टेशन में रखा गया। 

नवनीत ने खुद को जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया और पंजाब के 10 विधायकों की मुहरें बनवाकर फर्जी हस्ताक्षर किए। उन्होंने दावा किया कि पंजाब में 69 विधायक उनके समर्थन में हैं और उनके साथ हैं। सोशल मीडिया पर विवाद फैलने के बाद संबंधित विधायकों ने इसकी शिकायत की।

नवनीत राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है। उसने राज्यसभा के लिए 6 और 13 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल किए। उसने खुद को जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया। नवनीत ने पंजाब के 10 विधायकों की मुहरें बनवाकर और फर्जी हस्ताक्षर कर उन्हें खुद का प्रस्तावक घोषित कर दिया। उसने दावा किया था कि पंजाब में 69 विधायक उसके समर्थन कर रहे हैं और अंदरखाते उसके साथ हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News