चंडीगढ़ बिजली संकटः जे.ई कौंसिल और मुलाजिम फ्रंट ने ठुकराई मांग, किया यह ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Feb 22, 2022 - 03:03 PM (IST)

पटियाला (परमीत): पंजाब की राजधानी और यू.टी. चंडीगढ़ बिजली संकट में उलझ गई क्योंकि यह बिजली मुलाजिम 72 घंटों की हड़ताल पर चले गए हैं और चंडीगढ़ की तरफ से पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (पावरकॉम) से इंजीनियर और कर्मचारियों द्वारा की मांग की गई थी परंतु पी.एस.ई.बी. इंजीनियर्स एसोसीएशन, जे.ई. कौंसिल और मुलाजिम फ्रंट ने ठुकरा दी है और उल्टा चंडीगढ़ के बिजली मुलाजिमों का साथ देने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें : कनाडा रहते युवक पर आखिर क्यों किया पंजाब पुलिस ने मामला दर्ज, पढ़ें पूरी खबर

पी.एस.ई.बी. इंजीनियर्स एसोसीएशन के प्रधान जसवीर सिंह धीमान और जनरल सचिव अजय पाल सिंह अटवाल ने बताया कि उनकी जत्थेबंदी ने चंडीगढ़ में बिजली संकट संभालने से मना कर दिया है जिस कारण चंडीगढ़ में बिजली कट लग रहे हैं। उन्होंने बताया कि जे.ई कौंसिल और मुलाजिम फ्रंट ने भी चंडीगढ़ को मुलाजिम भेजने की मांग ठुकरा दी है। उन्होंने बताया कि आज हरियाणा के मुलाजिम चंडीगढ़ के मुलाजिमों के हक में धरना दे रहे हैं और कल 23 फरवरी को पंजाब के मुलाजिम चंडीगढ़ के बिजली मुलाजिमों के हक में सेक्टर 17 में धरना देंगे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila