Chandigarh में होटल मालिक के घर  फायरिंग का Gangster कनेक्शन, पूरा मामला CCTV में कैद

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 12:50 PM (IST)

चंडीगढ़: मोहाली स्थित एक होटल के मालिक के सेक्टर-38 स्थित कोठी पर मंगलवार देर रात बाइक सवार दो युवकों ने फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। घटना का खुलासा तब हुआ जब मालिक को घर के बाहर गोलियों के खोल पड़े मिले। फायरिंग की गोलियां किरायेदार की थार गाड़ी और पहली मंजिल की दीवार पर लगीं।

सूचना मिलने पर सेक्टर-39 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया, जिसने चार गोलियों के खोल बरामद किए। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गैंगस्टर लक्की पटियाला ने फिरौती न मिलने पर यह हमला करवाया था। होटल मालिक को अक्टूबर में धमकी भरा फोन आया था। जब पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज जांची, तो बाइक सवार दो युवक फायरिंग करते नजर आए। बाइक पर पंजाब की नंबर प्लेट थी और वारदात के बाद आरोपी पंजाब की दिशा में भाग निकले। सेक्टर-39 थाना पुलिस ने होटल मालिक मनप्रीत सैनी के बयान पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मनप्रीत सैनी ने बताया कि वह सेक्टर-38 स्थित अपने घर में परिवार के साथ सो रहे थे, तभी रात में गोलियों की आवाज आई, लेकिन उन्होंने सोचा कि यह गुरुपर्व के पटाखों की आवाजें हैं। सुबह किरायेदार ने देखा कि थार गाड़ी के शीशे पर गोली के निशान हैं और गेट के पास चार खोल पड़े हुए हैं। उसने तुरंत मनप्रीत सैनी को इसकी जानकारी दी। मनप्रीत ने मौके पर गोलियों के निशान देखे और अपने रिश्तेदार काउंसलर हरदीप सिंह को फोन कर सूचित किया, जिन्होंने तुरंत पुलिस को बुलाने को कहा। थोड़ी देर में सेक्टर-39 थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर रामदियाल, पलासौरा चौकी इंचार्ज कुलदीप कुमार और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। क्राइम ब्रांच, जिला अपराध सेल और ऑपरेशन सेल की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंचीं।

23 अक्टूबर को मिली थी धमकी
मनप्रीत सैनी ने बताया कि 23 अक्टूबर को उन्हें एक अज्ञात नंबर से धमकी भरा कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को गैंगस्टर लक्की पटियाला बताया और फिरौती की मांग की। पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी। कॉल नंबर +1 (408) 312-0992 से आई थी। उन्होंने कॉल को नजरअंदाज कर दिया और नंबर ब्लॉक कर दिया। बाद में उन्होंने मोहाली के SSP को शिकायत दी थी। अब पुलिस लक्की पटियाला गैंग की संलिप्तता की जांच कर रही है।

पुलिस ने बनाई विशेष जांच टीम
सेक्टर-39 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामदियाल ने बताया कि घटना में चार से अधिक राउंड फायरिंग हुई है। बाइक सवार हमलावरों की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि उसी रात महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप जीत के कारण लोग पटाखे फोड़ रहे थे, शायद इसलिए किसी ने गोलियों की आवाजें नहीं सुनीं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News