चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड एंप्लाइज वेलफेयर फंड सोसायटी ने लिया यह फैसला

punjabkesari.in Sunday, Feb 13, 2022 - 03:47 PM (IST)

चंडीगढ़ (रजिन्दर): चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड एंप्लाइज वेलफेयर फंड सोसायटी की बैठक शनिवार चीफ एग्जीक्युटिव अफसर यशपाल गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सेक्रेटरी सी.एच.बी. और चीफ इंजीनियर के अलावा सी.एच.बी. वेल्फेयर एसोसिएशनों के अधिकारी मौजूद थे। सी.एच.बी. के मुलाजिमों में से हर महीने 100 रुपए इस वेल्फेयर फंड में लिए जाते हैं।

यह भी पढ़ेंः कोटकपूरा पहुंची प्रियंका गांधी ने विरोधियों पर किए शाब्दिक हमले

बैठक में फैसला लिया गया कि यदि किसी मुलाजिम का देहांत हो जाता है तो उसके परिवार को अब वेलफेयर फंड में से 50 हजार रुपए की जगह एक लाख रुपए वित्तीय सहायता दी जाएगी। वर्तमान में हर एक मुलाजिम की दो बेटियों को 11 हजार रुपए शगुन मनी दी जा रही थी, जिसको बढ़ा कर अब 21 हजार रुपए कर दिया गया है। फैसला लिया गया कि पुत्र के विवाह पर 11 हजार रुपए दिए जाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

         


 

News Editor

Urmila