इस दिन होगा चंडीगढ़ मेयर का चुनाव, दो बड़ी पार्टियों के बीच होगा मुकाबला

punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2023 - 01:11 PM (IST)

चंडीगढ़ : यू.टी. प्रशासन ने मेयर चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी है। 17 जनवरी को मेयर का चुनाव होगा। इस बार मेयर पद का चुनाव जनरल सीट के लिए होना है। घोषणा के साथ ही भाजपा और आम आदमी पार्टी में लॉबिंग तेज हो गई हैं, क्योंकि इस बार इन्हीं दोनों पार्टियों के बीच मुकाबला हैं। हालांकि किसी भी पार्टी के पास स्पष्ट बहुमत नहीं है।

डी.सी. यशपाल गर्ग द्वारा सोमवार को जारी नोटीफिकेशन के अनुसार मनोनीत पार्षद अमित जिंदल को प्रीजाइडिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। वह 17 जनवरी सुबह 11 बजे मेयर पद का चुनाव करवाएंगे। इसके बाद नव निर्वाचित मेयर की तरफ से सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद पर चुनाव करवाया जाएगा। तीनों पदों के लिए उम्मीदवार 12 जनवरी सुबह 11 से शाम 5 बजे तक नगर निगम सैक्रेटरी के ऑफिस में नामांकन दाखिल कर सकेंगे। चुनाव को लेकर विस्तृत जानकारी सैक्रेटरी की तरफ से अलग से जारी की जाएगी।

हाईकमान को संपर्क करने में जुट गए हैं इच्छुक पार्षद

घोषणा होने के साथ ही इच्छुक पार्षद नेता और हाईकमान को संपर्क करने में जुट गए हैं। हालांकि इस बार भी पिछली बार की तरह चुनाव काफी अलग रहने वाला है। पहले सिर्फ भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर होती थी, लेकिन पिछले साल से कांग्रेस मैदान से लगभग बाहर है और मुकाबला भाजपा व आम आदमी पार्टी के बीच हैं। हालांकि कांग्रेस चुनाव मैदान में अपना उम्मीवार उतारेगी तो मुकाबला त्रिकोणीय हो जाएगा।

नगर निगम की पहली मेयर कमला शर्मा रही हैं। सबसे अधिक कार्यकाल वाले मेयर देवेश मोदगिल हैं। इनका कार्यकाल 9 जनवरी 2018 को शुरू हुआ, लेकिन समाप्ति 18 जनवरी 2019 को हुई। इसी तरह अब वर्तमान मेयर सरबजीत कौर का कार्यकाल भी उनके बराबर ही रहेगा।

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash