अलगाववादी नेता पर हमले का मामलाः अदालत ने कहा-अगली तारीख पर आरोपी हर हाल में पेश हों

punjabkesari.in Friday, Jul 06, 2018 - 08:49 AM (IST)

चंडीगढ़ (संदीप): किसान भवन में कश्मीर के अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक पर तत्कालीन भाजपा नेताओं द्वारा हमला करने के मामले में पूर्व मेयर आशा जसवाल समेत सभी 22 आरोपियों जिनमें कई मौजूदा और पूर्व पार्षद शामिल हैं, को जिला अदालत ने अगली तारीख को हर हाल में पेश होने के लिए कहा है। अदालत ने उन्हें अगली तारीख 17 जुलाई को कोर्ट से अब और छूट देने से इंकार कर दिया है।

अप्रैल, 2012 में पुलिस द्वारा मामले में चालान दाखिल करने के बाद से सभी आरोपियों के एक साथ पेश न होने पर आरोप तय नहीं हो पा रहे हैं। इससे केस का ट्रायल शुरू नहीं हो पा रहा है। वीरवार को केस की सुनवाई के दौरान 17 आरोपी मौजूद रहे, लेकिन पूर्व मेयर समेत 5 अन्य आरोपियों द्वारा पेशी से छूट की याचिका दायर करने के बाद अदालत ने सभी को अगली पेशी पर छूट देने से इंकार कर दिया है, साथ ही सभी को पेश होने के आदेश दिए हैं। 

Anjna