Chandigarh-मोहाली हो गया सील! हर तरफ पुलिस ही पुलिस, इधर आने से पहले...

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 02:59 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र सीनेट चुनावों की तारीख तय करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं, जिसके चलते कैंपस का माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण हो गया है। पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया है।

PunjabKesari

धरने को देखते हुए चंडीगढ़ और मोहाली को पूरी तरह पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। चंडीगढ़ की सीमाओं मनीमाजरा, मोहाली, पंचकूला और खुद्दा लाहौरा रोड पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। यहां हर वाहन की सख्ती से जांच की जा रही है और पुलिस थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

PunjabKesari

कंट्रोल रूम लगातार हालात की निगरानी कर रहा है। इसके अलावा चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर फेज-6 के पास बैरिकेड लगाए गए हैं और वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है, जिससे मोहाली में लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। लोग अब विकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल कर रहे हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर जाने वाले सभी रास्ते सील कर दिए गए हैं। चंडीगढ़ पुलिस ने जब किसानों को चंडीगढ़ में प्रवेश से रोका, तो किसानों ने मोहाली के YPS चौक को भी बंद कर दिया, जिससे शहर में ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News