चंडीगढ़ रेलवे ने 300 ठेका मुलाजिमों को छुट्टी पर भेजा

punjabkesari.in Sunday, Jul 12, 2020 - 03:47 PM (IST)

चंडीगढ़(ललन): कोरोना महामारी के कारण रेलवे की ओर से 15 अगस्त तक सभी ट्रेनों को बंद रखने का फैसला लिया गया है, जिसके बाद चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर ठेकेदारी पर काम कर रहे सभी मुलाजिमों को छुट्टी पर भेज दिया गया है। निर्देशों के मुताबिक जब तक पूरी तरह ट्रेनें बहाल नहीं होंगी, तब तक सभी मुलाजिमों की छुट्टी रहेगी।

रेलवे की ओर से सभी समझौते रद्द करने के बाद रेलवे स्टेशन पर ठेकेदारी प्रथा पर काम करने वाले 300 के करीब मुलाजिम प्रभावित हुए हैं। बता दें कि शहर में कुल कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 549 तक पहुंच गई है, जबकि कुल 128 सक्रिय केस चल रहे हैं, जबकि कोरोना जैसी भयानक महामारी के कारण अब तक शहर में 8 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

Edited By

Sunita sarangal