Chandigarh के लोगों को 4 दिन झेलनी होगी मुश्किल, जानें क्यों...
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 09:16 AM (IST)

चंडीगढ़ः चंडीगढ़ के लोगों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, रीकारपैटिंग और पैचवर्क की वजह से शहर की 3 सड़कें मंगलवार से 4 दिन के लिए बंद रहेंगी।
इंजीनियरिंग डिपार्टमैंट इन सड़कों की रिपेअर करेगा। जनमार्ग पर सैक्टर 52-53 की डिवाइडिंग रोड (58 के जंक्शन से यू.टी. बाउंडरी) की एक साइड की सड़क बंद रहेगी। इसी तरह पैचवर्क के लिए सरोवर पथ में सैक्टर 32-33 और 52-53 की डिवाइडिंग रोड की एक साइड 16 से 18 सितंबर तक बंद रहेंगी। प्रशासन की ओर से नागरिकों को ट्रैफिक जाम से बचने के लिए दूसरे वैक्लपिक सड़कों पर चलने की सलाह दी है।