Chandigarh में शनिवार की छुट्टी रद्द, शिक्षा विभाग ने जारी कर दिए Order

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 03:18 PM (IST)

चंडीगढ़ः चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने शहर में संचालित सरकारी स्कूलों में हर महीने होने वाली दूसरे शनिवार की छुट्टी को रद्द कर दिया है।

डॉयरैक्टर स्कूल एजुकेशन एच.पी.एस. बराड़ ने निर्देश जारी किया है कि जिसमें कहा गया है कि बीते कुछ दिनों भारी बरसात और खराब मौसम के कारण स्कूलों में एक सप्ताह की छुट्टी रही थी, जिस कारण बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ा है इसलिए बच्चों की पढ़ाई पूरी करने के लिए यह आदेश जारी किए गए है।

वहीं  आपको बता दें कि शहर में बारिश का अलर्ट अभी भी बरकरार है।  दरअसल, आने वाले 2-3 दिनों में बारिश की बौछारों के आसार के बीच मानसून के कमजोर पड़ने की संभावना बढ़ रही है। वीरवार को भी ऐसा वैदर सिस्टम बना, जिससे छाए काले बादलों से बारिश के आसार बने, लेकिन सिस्टम कमजोर पड़ गया। 13 और 14 सितंबर के आसपास बारिश के आसार है। इस बीच अब दिन के तापमान में कमी आ रही है, लेकिन हवा में नमी की मात्रा ज्यादा होने से उमस अभी भी परेशान कर रही है। वीरवार को भी अधिकतम तापमान एक डिग्री और कम होकर 33.5 डिग्री रहा जबकि न्यूनतम 25.1 डिग्री रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News