School के Lunch Break में हुई बहस ने लिया खौफनाक रूप! Student ki दोनों बाजू टूटी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 04:50 PM (IST)

चंडीगढ़: मलोया स्थित गवर्नमैंट माडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल आर. सी. वन में जूनियर और सीनियर क्लास के बच्चे के बीच बहस जानलेवा हमले में बदल गई। बहस के बाद स्कूल परिसर के बाहर ही कुछ युवकों ने डंडों से एक युवक पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

स्कूल में लंच ब्रेक के समय 11वीं के अजय का 10वीं के लड़कों के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई। बहस के बाद दोनों बच्चे अपनी-अपनी कक्षा में चले गए। छुट्टी के समय 10वीं कक्षा के दो बच्चे एक बार फिर बातचीत करने के लिए उस छात्र को बाहर लेकर गए। स्कूल परिसर के पास बाहरी युवक पहले से ही इंतजार कर रहे थे। बाहरी युवाओं ने डंडों से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से भाग गए। स्कूल प्रबंधकों की ओर से घायल बच्चे को सैक्टर-16 स्थित जी.एम.एस.एच. ले जाया गया, जहां पर 11वीं कक्षा के दोनो बाजू में फैक्चर और टांग व सिर पर भी चोट बताई गई। घायल छात्र अजय अभी सैक्टर-16 अस्पताल में उपचारधीन है। आसपास खड़े अन्य बच्चे और लोग मूकदर्शक बनकर खड़े रहे। वहीं, कुछ लोग मदद करने की बजाय वीडियो बनाने में व्यस्त रहे। अभिभावकों की ओर से पहले भी स्कूलों के बाहर पुलिस तैनात करने को लेकर मांग करते रहे हैं। कुछ दिन पुलिस तैनात रहती है और बाद में नजर नहीं आती है।

बच्चों के अभिभावकों को बुलायाः पुलिस
मलोया थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि स्कूल के बाहर लड़के से मारपीट कर रहे छात्रों में से एक के साथ पहले स्कूल के अंदर ही किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। था। इसके बाद वो अपने दोस्तों को लेकर आया और छुट्टी होने के बाद उस पर हमला कर दिया। मारपीट करने वाले और घायल लड़के के अभिभावकों को बुलाया गया है। मामले में जो भी का र्रवाई बनती होगी की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News