महिला अध्यापकों की वायरल Video ने खड़े किए सवाल, PM मोदी से दखल देने की अपील
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 01:53 PM (IST)
पंजाब डेस्क : चंडीगढ़ में दो महिला अध्यापकों द्वारा जारी वीडियो काफी चर्चा में रही, जिसमें उन्होंने प्रिंसिपल और टीजीटी अध्यापक पर जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। यह मामला चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया और शिक्षा विभाग तक पहुंचा, जिसके बाद संबंधित प्रिंसिपल और टीचर का ट्रांसफर कर दिया गया।
उनके ट्रांसफर के बाद शिकायत करने वाली अध्यापकों ने एक और वीडियो जारी किया है, जिसने फिर से विवादों को जन्म दिया है। इस नए वीडियो में उन्होंने कहा कि उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि स्कूलों में टीचरों के लिए यूनिफॉर्म लागू तो कर दी गई है, लेकिन वास्तविक समानता और सम्मान नहीं मिल पाया। इस मामले में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति से मामले में दखल देने की अपील की है। फिलहाल प्रशासन की तरफ से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

