चंडीगढ़ घूमने का बना रहे हैं Plan! अब Tourists को मिलने जा रही ये खास Facility

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 06:43 PM (IST)

चंडीगढ़ : वेकेशन पर चंडीगढ़ जाने वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। यूटी प्रशासन आने वाले कुछ दिनों में व्यापक टूरिज्म प्रमोशन प्लान लागू करने की तैयारी में है। चंडीगढ़ को प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल करने के उद्देश्य ये कदम उठाया जा रहा है। इसके तहत देश व विदेशी टूरिस्टों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। खबर मिली है कि टूरिज्म विभाग चंडीगढ़ में होटलों के लिए यूनीक आईडी और लाइव डेटा अपलोड सिस्टम के लिए पोर्टल लॉन्च करेगा। इससे आपसी तालमेल में आसानी होगी।

इसके तहत टोल-फ्री हेल्पलाइन, पर्यटन केंद्रों की ऑनलाइन टिकटिंग के साथ-साथ अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। आपको बता दें कि हर वर्ष लाखों टूरिस्ट चंडीगढ़ आते हैं। इस योजना के लागू होने के बाद टूरिस्ट की संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। आपको बता दें कि चंडीगढ़ में सुखना लेक, गवर्नमेंट म्यूजियम, रॉक गार्डन सहित कई अन्य घूमने की जगह हैं जहां लोग छुट्टियों पर आते हैं।    

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News