Chandigarh में सर्दी के मौसम को लेकर आई नई Update, जानें पूरा हाल...
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 10:35 AM (IST)
चंडीगढ़ः मंगलवार रात शहर में चली तेज हवाओं और हल्की बूंदाबांदी के बाद अगले ही दिन की धूप भी फीकी लगने लगी है। तापमान गिरने और हवाएं चलने से दिन में भी लोग टी शर्ट की जगह सर्दियों के लिए हल्के गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकल रहे है। शाम ढलने के बाद तो अब अच्छी खासी ठंड हो गई है।
पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मंगलवार शाम उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में भी 8 बजे के बाद अचानक मौसम बदला। 10 बजे के मामूली बूंदाबांदी के बाद देर रात एक बजे से 2 बजे तक पूरे शहर में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी होती रही। शहर में मंगलवार रात 0.6 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।
इसके बाद बुधवार सुबह साफ आसमान के साथ सूरज निकला लेकिन पूरे दिन धूप का असर फीका रहा। हालांकि दिन में तापमान 29.7 डिग्री दर्ज हुआ लेकिन हवाएं चलने के साथ धूप का असर कम हुआ। अब पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं के अलावा सर्दियों में पश्चिमी की ओर से आने वाले मौसमी हवाएं तापमान 2 से 3 डिग्री गिरने से ठंड बढ़ सकती है।

